लॉकडाउन में जरुरतमंदों के लिए आगे आए भिलाई के युवा नेता जुल्फीकार… सेक्टर-7 रास गरबा समिति के मेंम्बर के साथ घर-घर बांट रहे हैं जरुरी चीजें…

0
167

भिलाई 29 मार्च, 2020। कैसे बैठ जाये खामोश हम, जब-जब विपत्ति आयी है… पहले भी विपरीत परिस्थितियों में, हमने मिलकर विजय पायी है… ‘हम मिलकर लड़ेंगे – हम फिर जीतेंगे’। ये महज शायरी नहीं है। ब्लकि इन पक्तियों को साकार कर रहे हैं भिलाई सेक्टर 7 रास गरबा डांडिया समिति के मेंम्बर और कांग्रेस के युवा नेता। जहां देशभर में गरीबों और जरुरतमंदों को राशन सब्जी जैसे तमाम जरुरी चीजों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे भिलाई के युवा कांग्रेस नेता जुल्फीकार अली अपनी टीम के साथ जरुरतमंदों को राशन और सब्जी उपलब्ध करा रहे है। बता दें जुल्फीकार अली युवा कांग्रेस के जिला महासचिव के साथ साथ रास गरबा डांडिया समिति सेक्टर 7 के अध्यक्ष भी है। उनके साथ रास गरबा समिति की पूरी टीम काम कर रही है।

जुल्फीकार अली बताते है कि कोरोना संकट के दौरान गरीब और मजदूरों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। जिसके लिए मेरे जैसे कई युवा अपने घरों से राशन और सब्जी उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने बताया कि भिलाई के सेक्टर-7, सेक्टर-6 और टाउनशिप के इलाकों में खासतौर पर बस्तियों में रहने वाले जरुरतमंदों को दाल, चालव, सब्जी, साबुन, चायपत्ती, शक्कर समेत तमाम ऐसी चीजें जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होते है वो उपलब्ध कराए जा रहे है।

जुल्फी कहते है इस संकट के दौरान घर पर कैसे बैठ जाएं। जहां सरकारें अपना काम कर रही है। वहां हमारा भी फर्ज बनता कि हम भी देश के लिए कुछ करें। यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि जब देश में विपत्ति आती है। तो सब एकजुट हो जाते है। और यहीं कारण है कि हम इस परिस्थिति से जल्द उभरेंगे और साथ मिलकर कोरोना वायरस पर विजय पाएंगे।

वे कहते है कि जब कोई राशन या जरुरी चीजों के लिए कॉल करता है तो वे तत्काल उन्हें उपलब्ध कराते है। यहीं जब वो इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते है। और शासन के निर्देशों का पूरा पालन कर रहें है। इसके अलावा वो रास्ते में दिखने वाले गरीब मजदूरों को भी राशन के साथ साथ आवश्यक चीजें भी उपलब्ध करा रहे हैँ। रास गरबा की टीम देर रात गरीब और मजदूरी करने वालों तक पहुंच रहे है। और जरुरत की सामान उपलब्ध करा रहे है।