जकात फाउंडेशन ने मुस्लिम समाज के होनहार छात्रों को दिया मेडल और सर्टिफिकेट, मेयर देवेंद्र ने शेयर किए अपने अनुभव…

0
102

14 जुलाई 2019, भिलाई। छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी सेक्टर 6 मुस्लिम कम्युनिटी हॉल में समाज के होनहार बच्चो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिलाई नगर के विधायक व मेयर देवेंद्र यादव रहे। सदारत अब्दुल कदीर (रिट.ऐड.कलेक्टर) ने की। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन के द्वारा बेहतर अंक लाने वालों को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें शफक अकील 10वीं में 97% , के. जैस्मीन 10वीं में 90%, शुमैला नाज़ 12वीं में 91%, फराज हुसैन 12वीं में 86%, शमा परवीन एमबीबीएस में बेहतर प्रदर्शन किया। दुर्ग संभाग के 60 छात्रों को 7 लाख का स्कूल फीस दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान रायपुर से मो.ताहिर, सय्यद अकील, फजल फारुखी, मो.इमरान खान, फिरोज खान, जावेद, फरहान कुरैशी, साजिद अली, अली हुसैन सिद्दीकी, अज्जू अहमद चौहान, रमीज रज़ा, अमजद अली आदि समाज के लोग मौजूद रहें। देवेंद्र यादव ने अपनी सफलता के अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया और बताया कि अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ साथ हमें अच्छा इंसान भी बनना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here