स्टार्टअप से मिलेगा युवाओं को रोजगार, कल से होगी शुरुआत..

0
103

भिलाई। भिलाई के युवाओ को रोजगार देने व उनके आइडिया को जमीनी स्तर पर लाने शनिवार को शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस जुनवानी में दोपहर ढाई बजे से एआईसी छत्तीसगढ़ द्वारा एक विशेष पहल की शुरुआत की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य  उद्यम के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले प्रतिभावान युवाओं को संसाधन की कमी से कहीं भटकना न पड़े और उन्हें हर संभव मदद मिल सके है।

आयोजन समिति के सत्यम खंडेलवाल ने बताया कि रायपुर में पिछले कई सालों से यह संस्था कार्यरत है व इसकी मदद से कई युवा अपना भविष्य बनाने के लिए निरंतर मेहनत कर रहे है। शनिवार को भिलाई में युवा विधायक देवेंद्र यादव की उपस्थिति में इस पहल की शुरुआत की जाएगी। जहां युवा अपने आयडीया छत्तीसगढ़ के स्टार्टप इंक्युबेशन सेंटर में प्रस्तुत कर सकते है। 

इसके साथ साथ अब क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा को  सफल स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन भी दिया जाएगा ।भिलाई के युवाओं को इस पहल से नए अवसर मिलेंगे और स्टार्टअप्स की दुनिया में हो रहे नए प्रयोगों को जानने का मौक़ा मिलेगा। समय समय पर छत्तीसगढ़ के इस सेंटर मे तमाम सफल उध्यमी अपने स्टार्टप के बारे में  बताएँगे एवं अपने अनुभव को नए स्टार्टअप्स के साथ साझा करेंगे। इस केंद्र में नए आयडीया को स्थान दिया जाएगा और उस आयडीया को एक बड़े मॉडल बनाने के लिए सफल प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here