सीएम भूपेश के जन्मदिन पर युवाओं ने मरीजों को बांटे फल और बिस्किट, वार्डों में जाकर पूछा हालचाल, बेहतर कल के लिए पौधे भी लगाए

0
102

23 अगस्त 2019 भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। दुर्ग में युवाओं ने उनके जन्मदिन पर जनसेवा करके बेहतरीन काम किया है। जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख के नेतृत्व में युवाओं ने जिला अस्पताल में फल, बिस्किट और अन्य जरूरी सामाग्री का वितरण किया।


वितरण कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से आरंभ हुआ और पूरे अस्पताल के प्रत्येक वार्डो में घूम-घूम कर हर व्यक्ति से उनकी सेहत और हालचाल पूछा गया। साथ ही फल वितरण किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि उनका जन्मदिवस सादगीपूर्ण जनहित के कार्य करते हुए प्रदेश की जनता की सेवा करके मनाया जाए। अतः फल वितरण के पश्चात दुर्ग जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल स्टाफ का आभार किया।

वृक्षारोपण भी किया और मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण का प्रण भी लिया। कार्यक्रम में निखिल खिचरिया(प्रदेश सचिव ), गौरव मरे, विक्रांत ताम्रकार, तरुण राजपूत, लोकेश चंद्राकर, गोपी निर्मलकर, सुरेंद्र देशमुख, सनी साहू, हेमंत साहू, सुशील निर्मलकर, दानेंद्र साहू, वेदप्रकाश, सुजीत मिश्रा, अनिल देशमुख, विशाल पांडेय, सौगात गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सीएम भूपेश को दी जन्मदिन की बधाइयां
– सीएम भूपेश बघेल को उनके निवास जाकर बधाइयां दी जा रही है।
– इनमें मेयर देवेंद्र यादव, सुमति पवार, जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख, मनोज राजपूत, युकां के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अय्यूब खान, संदीप वोरा, अमनसिंह, रज्जन अकील खान, ज्ञानचंद जैन, आरती वर्मा, केशव बंछोर, नरेश कोठारी समेत अन्य ने सीएम भूपेश बधाइयां दी है।