VIDEO: सफाई कर्मियों का ऐसा गुस्सा आपने नहीं देखा होगा कभी, शहर का कचरा इकट्ठा कर अधिकारियों के सामने गेट पर फेंक दिया, देखिए वीडियो…

0
119

24 जुलाई 2019, भिलाई। वेतन में कटौती और भुगतान नहीं होने से नाराज सफाई कामगारों ने नगर पालिक निगम कार्यालय का बुधवार को घेराव कर दिया। निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर शहर भर का कचरा फेककर जमकर नारेबाजी की। कामगारों के विरोध प्रदर्शन की वजह से जोन-3 मदर टेरेसा नगर के वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। कामगार जून माह के वेतन में 1 से 7 सात दिनों तक कटौती और शर्त के मुताबिक 10 तारीख तक वेतन नहीं दिए जाने से नाराज है।

नगरीय निकाय जनवादी सफाई कमागार संघ के महासचिव मनोज कोसरे का कहना है निगम की ओर से अधिकृत ठेकेदार ने कामगारोंं के वेतन में 1 से सात दिनों मजदूरी में कटौती है। 15 जुलाई को इसकी जानकारी नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा को लिखित में जानकारी दी थी। वार्ड-21, 22, 23, 24, और 25 बैकुंठधाम, जवाहर मार्केट की सड़क, नाली की सफाई करने वाले 23 कामगरों के मजदूरी में 1 से 7 दिनों की कटौती की जानकारी दी थी। इसके अब तक उन्होंने मजदूरों को वेतन दिलाने का प्रयास नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here