लॉकडाउन के बीच राहत शिविर में श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने योगाभ्यास का हुआ शुभारंभ.. कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर पहुंचे शिविर.. बच्चों को बांटे खिलौने..

0
105

अम्बिकापुर@उपेन्द्र गुप्ता। पूरे देश में लॉकडाउन 2.0 आगामी 3 मई तक बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन प्रभावित अन्य राज्यों सहित जिले के करीब 110 लोगों को जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा बिशुनपुर में बनाये गए राहत शिविर में ठहराया गया है तथा उन्हें भोजन, विश्राम एवं चिकित्सा सुविधा सहित दैनिक उपयोग की सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉकडाउन बढ़ने से राहत शिविर में ठहरे श्रमिकों के मनोबल को बढ़ाने तथा नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए आज  कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर  की उपस्थिति में योग शिविर का शुभारंभ किया गया।

योगाभ्यास पंतजलि योग संस्थान के योग प्रशिक्षक कमलेश सोनी के द्वारा दिया गया। योगाभ्यास के दौरान पूरा राहत शिविर ओम की ध्वनि से गुंजायमान हो गया और शांति का वातावरण स्थापित हो गया। राहत शिविर में आज से प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे की योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग प्रशिक्षक कमलेश सोनी के द्वारा अनुलोम विलोम सहित विभिन्न आसनो का योगाभ्यास यहां कराया जाएगा।

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने योगाभ्यास के दौरान सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर डॉ मित्तर द्वारा राहत शिविर में ठहरे श्रमिको को दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे – साबुन, टूथ पेस्ट, ब्रश, सैनिटाइजर, बच्चों को कॉपी, पेन पेंसिल, खिलौने वितरित किया गया।

कलेक्टर डॉ. मित्तर ने शिविर में ठहरे श्रमिकों से मुलाकात कर लॉकडाउन अवधि तक राहत शिविर में ही रहने की समझाईस देते हुए कहा कि शिविर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। अपने परिजनों से फोन पर बात चीत करते रहें और एक दूसरे की हाल-चाल से अवगत होते रहें। समय आने पर अपने परिजनों से जरूर मुलाकात होगी। किसी प्रकार की समस्या हो तो जिला प्रशासन को जरूर बताएं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देशानुसार राहत शिविर में रुके श्रमिको के बच्चो को पढ़ाई की शुरूआत की गई है। राहत शिविर में मनोरंजन के साथ देश दुनिया की खबर हेतु टीवी लगाए गए हैं तथा बच्चों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार राहत शिविर में ठहरे श्रमिकों का अतिथियों की भांति ख्याल रखा जा रहा है। राहत शिविर में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।