डिप्रेशन में डूबते फ़िल्मी सितारों की दुनिया…सुशांत के अलावा इन एक्ट्रेस ने भी डिप्रेशन में ली थी अपनी जान…

0
609

ज़िंदगी में सुकून से रहने के लिए क्या चाहिए ? नाम, पैसा, शोहरत… लेकिन उसके बाद भी लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते है । आखिर क्यों…बहार से दिखने वाली फ़िल्मी दुनिया क्या उतनी ही चकाचौंद से भरी है जितनी दिखाई देखि है?

इन्सान की सबसे बड़ी ताकत उसका दिमाग ही होता है लेकिन किसी वजह से डिप्रेशन में चला जाये तो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी भी उसका दिमाग ही होता है। और कही न कही ऐसे कई सारे लोग आपको देखने को मिल जायेंगे जो ऐसी ही दिक्कत से गुजर रहे है ।

आज हम बात करेंगे उन सितारों की जो, डिप्रेशन में अपना करियर , ज़िंदगी गवा बैठे…


सुशांत सिंह राजपूत
पटना के रहने वाले सुशांत ने ये कभी नहीं सोचा होगा जब वो इस दुनिया से जांयेंगे तो उनके पीछे रोने वाले इतना फैंस होंगे । टीवी दुनिया से अपनी शुरुवात करने वाले सुशांत हमेशा ज़िंदगी को खुल के एन्जॉय करने में यकीन रखते थे। फिर ऐसा क्या हुआ जो ज़िंदगी से दूर जाना ही उन्होंने सही समझा । करियर में सुशांत ने बहुत जल्द अपना नाम बना लिया था लेकिन कहते है न हर हस्ते चेहरे के पीछे कोई न कोई गम छुपा होता है। बताया जा रहा है सुशांत पिछले ६ महीनो से डिप्रेस्शन में चल रहे थे। और अब उनके सुसाइड की खबर ने दुनिया को शॉक्ड क्र दिया है ।

दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया था की रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी। जिसके कारण उनके करियर में भी बहुत फर्क पड़ा था, पर मेरे परिवार ने मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा।और मैं उस मुश्किल समय से बहार निकल पाई

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ये ऐसा नाम है जिसको सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पर क्या आप जानते है कपिल निजी वजहों और प्रेम संबंधो के चलते काफी तनाव में चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने पीना भी शरू कर दिया था, कई बार उनके शो भी कैंसिल हुए और तो और कपिल शर्मा जब तक इन सबसे उबर कर वापिस लौटे तब तक उनका भी करियर काफी हद तक चौपट ही हो चुका था ।

जिया खान
अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली जिया खान भी डिप्रेशन का शिकार हुई थी और आज तक उनकी मौत का कारण सामने नहीं आ पाया है । बताया जाता है जिया भी अपने करियर और लव लाइफ को लेकर परेशान चलती थी…और एक दिन उनकी मौत की खबर आई ।


प्रत्युषा बनर्जी
प्रत्युषा बनर्जी ये टीवी इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिसको आप हर घर में सुन सकते थे । बालिका वधु जैसे पॉपुलर सीरियल से अपने करियर की शुरुवात करने वाली प्रत्युषा अपने लव रिलेशन को लेकर बहुत परेशां रहती थी,और एक टीम आया जब वो डिप्रेशन में चली गयी और वो उसका बोझ उठा नहीं पाई और अपनी जान दे दी

रिद्धि डोंगरा
रिद्धि डोंगरा टीवी जगत की मानी हुई ऐक्ट्रेस हुआ करती थी और उनका करियर अच्छे खासे स्तर पर था लेकिन वो डिप्रेशन का शिकार हो गयी और ऐसे में जब तक वो अपने इस मानसिक तनाव से उबर पाने में कामयाब हुई तब तक बहुत ही ज्यादा देर हो गयी थी और रिद्धि की लाइफ में करियर खत्म था.।

क्या आत्महत्या ही हर परेशानी है हल है?