Womens special: अगर आपका भी हो रहा है उत्पीड़न तो यहाँ कर सकते हैं 9 सितम्बर से शिकायत

0
195

रायपुर: आजकल बढ़ती सोसायटी में महिलाओं के साथ अभद्रता और उत्पीड़न की खबरें आए दिन सुनने व देखने को मिलती हैं।
मगर इस बार छत्तीसगढ़ सरकार एक नई पहल करने जा रही है जिसमें अगर किसी महिला के साथ उत्पीड़न जैसी वारदात होती है तो छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग महिला उत्पीड़न से संबंधित रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई 9 से 11 सितंबर तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक करेगा। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक प्रकरणों की सुनवाई करेंगी।

15 प्रकरणों की होगी सुनवाई
अध्यक्ष डॉ. नायक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सुनवाई शासन के निर्देशों का पालन करते हुए की जाएगी। पक्षकारों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। प्रतिदिन 15 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। प्रत्येक प्रकरणों की सुनवाई के लिए समय निर्धारित किया गया है। सुनवाई के दौरान पक्षकार निर्धारित समय में कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।