एशिया बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी पहुंचे दुर्ग स्टेशन.. हुआ भव्य स्वागत..

0
130

5 अक्टूबर 2019 भिलाई । 53वी एशिया बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेश चैम्पियनशीप का आयोजन दिनांक 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2019 तक बॉटम, इंडोनेशिया में आयोजित की गई थी । जिसमे पच्चीस देशों के 365 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया । इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडेरेशन ने पूरे भारत देश से भारतीय टीम के रूप में पैसठ महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया । जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से महिला प्रतियोगी निशा भोयर (अन्तराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी) को इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान तथा पैरा बॉडी बिल्डर के रूप में अश्वन सोनवानी को पांचवा स्थान एवं फिटनेश मॉडल कैटेगरी में दिनेश कुमार साहू को तीसरा स्थान तथा मास्टर खिलाड़ी के रूप में रमेश हिरवानी को छठवा स्थान प्राप्त हुआ ।भारतीय टीम के कोच के रूप में राजशेखर राव जो कि इंडियन रेलवे तथा छत्तीसगढ़ के सीनियर कोच है उनका चयन एशिया चैम्पियनशीप हेतु चयन हुआ ।
सभी पदक प्राप्त खिलाड़ी तथा कोच दिनांक 5/10/2019 को दोपहर 1:25 PM को ट्रेन नम्बर 12850 (पुणे बिलासपुर) से दुर्ग पहुचे जहां दुर्ग स्टेशन परिसर में भव्य स्वागत पंजाबी डोल तथा मिठाई खिलाकर किया गया।

इस स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र पांडे, महासचिव अरविंद सिंग, नवीन पटेल, हीरेन्द्र क्षत्रीय,महेंद्र टेकाम, अमित बंछोर, सुनील वैष्णव, सुमीत बुद्ध, धरमवीर सिंह, जय वर्मा, दुर्गेश, श्रीनिवास, द्वारका सुलाखे, संजय कसेर, गट्टू द्वारा सभी खिलाड़ियों तथा कोच का भव्य स्वागत किया गया।