जिनका हाथ कोहनी के चार इंच से कटा, उनके लिए रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर ने जरुरतमंदो को नि:शुल्क लगाए कृत्रिम हाथ..

0
127

भिलाई। रोटरी क्लब भिलाई में इस बार जनसेवा के लिये उन लोगों कि मदद करने तत्पर है जिनके हाथ कटे या नहीं हैं। विशेषज्ञ डोक्टरों की टीम विश्व स्तरीय कृत्रिम हाथ लगाने का काम करेगी। यह शिविररोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर, रोटरी क्लब रायपुर रॉयल और रोटरी क्लब जामनगर के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगाया जायेगा। कोई भी जरूरतमंद इसके लिए आवेदन कर सकता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज जैन ने बताया की यह एलएन – 4 हाथ है, जो सहज सरल ओर मजबूत है। आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए जरुरी यह है कि कोहनी के नीचे कम से कम चार इंच मूल हाथ का हिस्सा होना चहिये, तभी इसे फिट किया जा सकता है! उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के कुछ रोटरी क्लब के साझे प्रयासों से यह संभव हो पा रहा है। पिछले 12 सालो में 80 देशो के करीब 52 हज़ार लाभार्थियों तक यह निशुल्क पहुच चूका है। उन्होंने बताया कि अगर लोग किसी ऐसे व्यक्ति को देखे है, जिसका हाथ इस तरह का है, उनके लिए कोई अन्य व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है। इस हाथ के लगने के बाद व्यक्ति कप उठाना, कोई चीज़ काटना, कुछ खाना आदि कार्य कर सकता है।

इस तरह के कृत्रिम हाथ को एलएन4- कहा जाता है। एलएन-4 हाथ सहज, मज़बूत उर काम का हाथ है. आसानी से लगाया जाता है और लगाते ही तुरंत काम आता है। यह बच्चों तथा वयस्कों दोनों में फिट हो सकता है। इस कृत्रिम हाथ लगाने के बाद लिख सकते हैं, ड्राईंग कर सकते हैं. कांटा चम्मच से खाना खा सकते हैं.चाय पी सकते हैं, हैंडल पकड़ कर साइकिल चला सकते हैं. हाथ पूर्णतः मुफ्त में दिया जा रहा है तथा इसका अलग से रखरखाव का खर्च भी नहीं है।