हुआ शक तो सिपाही ने कार रोकने का किया इशारा, तो कार सवार ने सिपाही को मारी टक्कर और ढाई किमी तक बोनट पर घसीटा..

0
97

20 अगस्त 2019, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक सिपाही की उस वक्त जान पर बन आई जब एक कार सवार ने उसको टक्कर मार दी और उसके बाद गाड़ी को भगाकर ले जाने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए सिपाही बोनट पर चढ़ गया। इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और लगभग ढाई किलोमीटर तक ले गया। पटौदी चौक के नजदीक सामने से कार आने पर जैसे ही चालक ने ब्रेक मारी, सिपाही कूद गया। वाकया रविवार रात लगभग 11 बजे सेक्टर-सात एक्सटेंशन इलाके का है।

सिपाही को हल्की चोट आई है। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार देर शाम आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शक्ति नगर निवासी कृष्णपाल सिंह के रूप में की गई। उसे मंगलवार दोपहर अदालत में पेश किया गया।कार भी बरामद कर ली गई है।

संदेह होने पर सिपाही ने किया था रुकने का ईशारा

पुलिस को दी गई शिकायत केअनुसार रविवार रात राइडर नंबर-57 की सेक्टर-सात एक्सटेंशन इलाके में डयूटी थी। लगभग 11 बजे सफेद रंग की एसेंट कार काफी तेज रफ्तार में आ रही थी। संदेह होने पर सिपाही रोहित ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। बचने के लिए सिपाही बोनट पर चढ़ गया। इसके बाद भी चालक ने स्पीड कम नहीं की। पटौदी चौक के नजदीक कार की स्पीड कम होने पर वह बोनट से कूद गया। कार के चारों शीशे काले थे। इस वजह से कार में कितने लोग बैठे थे, पता नहीं चल सका।

आरोपित गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शिकायत सामने आते ही आरोपित की पहचान शुरू कर दी गई थी। सोमवार देर शाम उसको गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब है इससे पहले भी इस तरह की वारदात सामने आ चुकी है। कुछ महीने पहले सेक्टर-29 पुलिस में तैनात एक सिपाही को भी एक कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया था। यही नहीं खेड़कीदौला टोल पर तैनात एक कर्मचारी को कार चालक ने टक्कर मार दी थी। जान बचाने के लिए कर्मचारी बोनट पर बैठ गया था। इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी। लगभग तीन किलोमीटर बाद उन्हें उतारा था।