सांसद साहू को टिकट देने से पहले कांग्रेस में क्या हुआ, ताम्रध्वज नहीं चाहते थे उनके चुनाव लड़ने से कटे किसी का टिकट, राहुल गांधी और साहू के बीच में पांच मिनट तक आखिर क्या बातचीत हुई, पढ़िए पूरी खबर…

0
167

02 नवंबर 2018 भिलाई @ विशेष संवाददाता। दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने दुर्ग ग्रामीण से अपना उम्मीदवार बनाया है। पहले इस सीट से पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर चुनाव लड़ने वाली थी। प्रतिमा की जगह कांग्रेस ने साहू को टिकट दिया है। बहुत कम लोगों को पता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रदेश के इकलौते कांग्रेसी सांसद को चुनाव मैदान में उतारा गया। सांसद साहू से जुड़े करीबी लोगों की माने तो, सांसद साहू के पास राहुल गांधी का फोन आया और उन्होंने चुनाव लड़ने ऑफर किया। सांसद साहू नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से किसी का टिकट कटे। इसके अलावा ऐसी कई वजह है जो सांसद को चुनाव लड़ने के लिए हालात बने।

पहले बेमेतरा सीट में चुनाव लड़ने सांसद को दिया ऑफर…
– सांसद साहू के करीबी बताते हैं, टिकट वितरण में जातिगत समीकरण बिगड़ रहा था।
– साहू समाज को दुर्ग लोकसभा की एक भी सीट नहीं दिया था। पिछले दिनों साहू समाज ने ताम्रध्वज साहू के समक्ष अपनी बात भी रखी थी।
– बुधवार शाम को टिकट फाइनल करने सीईसी की मीटिंग हुई। इस बैठक में सीईसी चेयरमैन से लेकर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, पीएल पुनिया से लेकर अन्य सभी मेंबर मौजूद रहे।
– मीटिंग में दुर्ग लोकसभा में साहू समाज को सीट देने पर चर्चा हुई। साहू समाज का प्रत्याशी गुंडरदेही और बेमेतरा सीट से उतारने की तैयारी थी।
– तभी बुधवार की रात रात तकरीबन 11 बजे सांसद ताम्रध्वज साहू के पास दिल्ली से फोन आया कि उन्हें बेमेतरा से चुनाव लड़ना है।
– सांसद ने मना करते हुए आशीष छाबड़ा को बेमेतरा से प्रोजेक्ट किया। सांसद साहू ने बेमेतरा सीट के लिए आशीष के बारे में बताया कि वे कबीरपंथ है।
– उसे दामाखेड़ा से आशीर्वाद मिला है। इसलिए रात में प्रत्याशियों के नाम को होल्ड रखा गया।
– गुरुवार को नाम फाइनल करने के ठीक आधे घंटे पहले 3 बजे सांसद साहू के पास दोबारा दिल्ली से कॉल आया।
– प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने सांसद साहू को कॉल कर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करवाई। राहुल से पांच मिनट तक चर्चा हुई।
– राहुल ने सांसद को दुर्ग ग्रामीण से चुनाव लड़ने कहा।
– साहू ने प्रतिमा के बारे में कहा, इस पर आलाकमान ने कहा कि प्रतिमा से उनकी बात हो गई है। आप सीधे चुनाव लड़ों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here