भाजपा के इस नेता ने कांग्रेसियों को किया चैलेंज, बोले- हमने नाम के आगे लिखा है चौकीदार, तुम्हे क्यों हो रही तकलीफ, नाम के आगे तुम भी लिख लो पप्पू…

0
84

19 मार्च 2019, नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव में गिने हुए दिन बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी जोरों पर है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चौर है’ नारे की काट खोजते हुए बीजेपी ने एक नया कैंपेन शुरू किया है ‘मैं भी चौकीदार’। इस कैंपेन के तहत बीजेपी से जुड़ें तमाम नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। इन सबके बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चौकीदार के नाम पर बीजेपी को घेरने वालों पर निशाना साधा है। अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखा है, तुम्हे तकलीफ हो रही है तो तुम भी अपने नाम के आगे ‘पप्पू’ लिख लो। हम बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे।

  • विज ने प्रियंका गांधी द्वारा अमीरों के चौकीदार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
  • विज ने कहा कि सारी जिंदगी अमीरी में काटने वाली प्रियंका गांधी को अमीर गरीब का फर्क क्या पता, चौकीदार की जरूरत सबको होती है।
  • किसान भी अपने खेत में चौकीदार रखता है, पक्षियों से अपने अनाज को बचाने के लिए उन्हें भी चौकीदार चाहिए।
  • विज ने कहा प्रियंका अभी अभी महलों से निकल कर आई हैं उन्हें इस देश की कोई जानकारी नहीं।

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?

  • बोट यात्रा पर निकली प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया।
  • प्रियंका ने कहा कि राहुल ठीक कहते हैं किसानों का नहीं चौकीदार अमीरों का होता है।
  • कल प्रयागराज से प्रियंका गांधी ने बोट यात्रा शुरू की थी। 50 किलोमीटर के रास्ते में प्रियंका गांधी कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आईं।
  • बोट यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग घाटों पर भी पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here