भूतनी पर लगे आग का लाइव वीडियो देखें.. फुलझर में झांकी कार्यक्रम की घटना.. बाल-बाल बचे कलाकार..

0
290

गरियाबंद@(छुरा) परमेश्वर कुमार साहू। फुलझर (घटारानी) में एक बड़ी घटना घटते-घटते टल गया। दरअसल ग्राम विकास समिति फुलझर द्वारा नवरात्रि के नौवें दिन बजरंग चौक में झांकी का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम सुचारु रुप से चल रहा था जिसमें कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने भूत प्रेत झांकियां भी ग्राम ठेकला के कलाकारों द्वारा दिखाया जा रहा था। तभी एक कलाकार दर्शकों के पीछे से हाथ में मशाल लिए भूतनी का वेश धारण किए मंच पर पहुंचे। वही बैगा द्वारा उस भूतनी को मंत्र मार-मार कर, झाड़ फूंक कर भगाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी भूतनी द्वारा हाथ में पकड़े गए मसाल का आग उस भूतनी कलाकार के लगाए गए नकली बाल व साड़ी पर लग गया। जिसके बाद उस कलाकार ने अपने हाथों में रखें मशाल व अपने सिर में लगाए हुए नकली बाल को किनारे फेंककर किसी तरह आग को बुझाने में कामयाब हुआ। वही झाड़ फूंक कर रहे बैगा भूतनी पर आग लगता हुआ देख भागने लगे। भूतनी कलाकार के ऊपर लगे आग से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शको के बीच एक समय के लिए सन्नाटा पसर गया। फिलहाल घटना में उक्त कलाकार बाल-बाल बचे और बड़े हादसा होते हुए टल गया। उसके बाद भी कलाकारों का मनोबल नहीं गिरा और कार्यक्रम देर रात्रि तक सुचारू रूप से चलता रहा।

मिट्टी तेल से आग लगने की वजह से हुआ हादसा

बता दे की भूतनी का किरदार निभा रहे कलाकार द्वारा हाथ में लिये मशाल पर जैसे ही मसाल को धधकाने मिट्टी तेल फुन्का, आग धधकते हुए कलाकार के उपर जा लगा।समय रहते आग को बुझाने से किसी भी प्रकार से कोई भी हादसा नहीं हो पाया ।वही मिली जानकारी के अनुसार इसी नवरात्रि सीजन मे ग्राम करेली मे भी झांकी के दौरान हुए घटना से एक व्यक्ति पूरी तरह से आग मे झुलस गया था।