छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और गुजरात में दी भारी बारिश की चेतावनी..

0
111

11 अगस्त 2019, नई दिल्ली/रायपुर। अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश और गुजरात के कई स्थानों पर बेहद भारी बारिश की आशंका है, स्काई मेट के मुताबिक राजकोट, भुज और द्वारका के भागों में बाढ़ की संभावना है, साथ ही, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है, इसलिए यहां के लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी है।

वही बीते सप्ताह छत्तीसगढ़ में हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश ने बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव और बीजापुर में भारी तबाही मचाई। मौसम विभाग ने आज का तापमान जारी किया है, जिसमें प्रदेशवासियों के लिए राहतभरी खबर है। बारिश के बाद अब प्रदेश में हालात सामान्य हो रहे हैं।

अगले 24 घंटे इन राज्यों पर भारी

जबकि जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तराई वाले भाग, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखी जा सकती है।

बारिश का रेड अलर्ट

जबकि मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड के में बारिश का रेड अलर्ट, जबकि त्रिशूर, पलक्कड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि केरल तट से सटे इलाकों में पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। इसके कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है।

गुजरात, केरल और तटीय कर्नाटक में हुई जमकर बरसात

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, केरल और तटीय कर्नाटक और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here