लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने उफनती नदी को पार करते हुए पहुंचे वोटर.. 77 फ़ीसदी से ज्यादा हुए मतदान..

0
89

चित्रकूट 21 अक्टूबर 2019। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 में उप चुनाव आज सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक और निष्पक्षतापूर्वक मतदान हुआ। जानकारी के मुताबिक इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में 77 फीसदी से अधिक मतदान हुए हैं।

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 229 मतदान केन्द्र है।
  • इनमें से 22 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग कराया गया।
  • कुल 05 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील होने के कारण स्थानांतरित किया गया था।
  • चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,67,911 है, जिसमें महिला मतदाता 88,626 और पुरूष मतदाता 79,284 एवं थर्ड जेडर मतदाता 01 है।
  • आज हुए मतदान की अभी तक की जानकारी के अनुसार मतदान का प्रतिशत 77.40 प्रतिवेदित हुआ है। जो अनंतिम है।
  • मतदान दलों की वापसी के उपरांत ही अंतिम आंकड़े प्राप्त होंगे।