विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी कोटा ने निकाली स्वच्छता महारैली.. सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल नहीं करने की अपील..

0
93

बिलासपुर/कोटा@ प्रेम सोमवंशी। प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। जिसके तहत विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी कोटा द्वारा स्वच्छता महाअभियान रैली निकाल कर प्लास्टिक बैग, पाउच, बोतल जैसी प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया।

साथ ही प्लास्टिक की सामग्रियों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बतलाया। संस्था के विद्याथियों द्वारा निर्मित कपड़े के बैग भी बाटे। स्वच्छता महाअभियान रैली कोटा नगर के नाक चौक से मेन रोड होते हुए रेल्वे स्टेसन तक रैली निकली गयी।
विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी कोटा के द्वारा एक बार उपयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक सामग्री ( प्लास्टिक बैग, पाउच, बोतल) आदि के उपयोग पर रोक लगाने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए स्वच्छता महाअभियान रैली का आयोजन कोटा नगर के नाका चौक से रेलवे स्टेशन तक किया गया। रैली के माध्यम से लोगो को प्लास्टिक के बैग की जगह कागज , कपड़ा या जूट के बैग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया साथ ही उन्हें संस्था के विद्याथियों द्वारा निर्मित कपड़े के बैग राशन दुकानो , सब्जी दुकान एवं फल की दुकानो में दिया। आम नागरिकों से प्लास्टिक के पॉलीथिन का इस्तमाल न करने का आग्रह किया। महाअभियान रैली में संस्था की डायरेक्टर संध्या चन्द्रसेन, मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक पांडेय, सचिव मिंटू अरोरा , प्रमेन्द्र गंधर्व , सलेहा आफरीन , निखत खान एवं संस्था के विद्यार्थी बड़ी संख्या में रैली में उपस्थित रहे।

जिसमे संस्था डायरेक्टर संध्या चन्द्रसेन ने बताया कि इस रैली के माध्यम से लोगो को प्लास्टिक के बैग की जगह कागज , कपड़ा या जूट के बैग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।संस्था के विद्याथियों द्वारा निर्मित कपड़े के बैग राशन दुकानो , सब्जी दुकान एवं फल की दुकानो में दिया। प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी बतलाया कि प्लास्टिक खाने से गायों की मौते हो रही है।