CM भूपेश के पास पहुंचा CRPF जवान का वायरल वीडियो.. जवान को मदद दिलाने सुकमा कलेक्टर से की फोन पर बात.. कलेक्टर ने हाथरस डीएम को लिखा लेटर..

0
78

सुकमा। परेशान सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार का वायरल वीडियो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास पहुंचा। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जवान की समस्या पर तत्काल संज्ञान लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार से फोन पर बातचीत की है। इधर सुकमा कलेक्टर ने तत्काल हाथरस के कलेक्टर को पत्र लिखा है। सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार के मामले में चाहते हैं कि उनके परिवार को न्याय मिले। जिस पर हाथरस कलेक्टर प्रवीण लग्जर ने पूरे मामले पर कार्यवाही करने के आश्वासन दिए हैं। हाथरस कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का भी भरोसा दिलाया है।

पीड़ित जवान ने सीएम भूपेश को लिखा लेटर

इधर जवान प्रमोद कुमार ने भी मामले को संज्ञान में लेने के लिए सीएम को पत्र लिखा है। साथ ही मदद के लिए सीएम का आभार जताया है। जवान प्रमोद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेने के मीडिया को भी धन्यवाद दिया है। बता दें कि सुकमा जिले में 74वीं बटालियन में पदस्थ सीआरपीएफ जवान ने एक वीडियो वायरल कर शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। जवान ने मदद नहीं मिलने पर ‘पान सिंह तोमर’ की तरह बागी बनने की चेतावनी भी दी थी। वायरल वीडियो में सीआरपीएफ जवान ने परिजनों पर अपनी जमीन हड़पने और पुलिस प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। सुकमा जिले में पदस्थ सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला है।