चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, आचार संहिता उल्लंघन करने पर सपा नेता आजम खान और मेनका गांधी पर लगाया बैन…

0
80

16 अप्रैल 2019, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को सपा नेता आजम खान और मेनका गांधी पर बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सपा नेता आजम खान और मेनका गांधी चाबुक चलाया है। आयोग ने आजम खान पर 72 घंटे और मेनका गांधी पर 48 घंटे का बैन लगाया है। इन पर बैन की अवधि कल यानि मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

  • आपको बता दें कि आजम खान ने जया प्रदा को लेकपर विवादित टिप्पणी की थी जिसपर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने भी आजम खान के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
  • शीला दीक्षित ने आजम खान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनको जया प्रदा से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
  • ऐसा बयान बर्दास्त नहीं किया जा सकता, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
  • वहीं आजम खां के बयान पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुलायम भाई, आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के।
  • आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है।
  • आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए.’ उन्होंने ट्वीट में समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी की नेता और फिल्म अभिनेत्री जया भादुरी के साथ-साथ डिंपल यादव को भी टैग किया है।
  • आजम खान के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने कहा कि एक महिला पर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही थी और सपा नेता चुपचाप बैठे थे।
  • मैं उनसे आग्रह करती हूं कि राजनीति अपनी जगह है और भारत में महिलाओं के सम्मान सबसे ऊपर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here