VIDEO: सिंप्लैक्स कंपनी के कर्मियों को 4 माह से वेतन नहीं, काम बंद कर प्रदर्शन किया, मेयर देवेंद्र के हस्तक्षेप के बाद दो पार्ट में भुगतान का आदेश, MIC मेंबर के साथ डायरेक्टर संगीता की बहस, फिर बैठ गए जमीन पर…देखिए वीडियो

0
186

भिलाई 13 मार्च 2019। पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज सिंप्लेक्स कंपनी में के कर्मचारियों ने काम बंद कर कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे। कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताते हुए वेतन भुगतान करने की मांग के साथ अपनी मांगों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

गौरतलब है कि सिंप्लेक्स कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें चार महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कर्मियों के सामने परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को काम बंद करने के बाद बुधवार को कर्मियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर के पास पहुंचा और समस्या से अवगत कराया।

मेयर देवेंद्र ने किया हस्तक्षेप

इससे पहले मंगलवार को कर्मियों ने मेयर देवेंद्र यादव को अपनी समस्या बताई। मेयर देवेंद्र ने हस्तक्षेप किया। देवेंद्र ने एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार और जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह को मामले के लिए सिंप्लेक्स मजूदरों के पास भेजा। जहां दिनभर गतिविधियां हुई।

कलेक्टर से की मांग

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कर्मियों ने बताया कि उन्हें नवंबर 2018 से फरवरी 2019 तक का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। उनकी मांग है कि पेंडिंग वेतन दो पार्ट में किया जाए। पहले पार्ट में नवंबर और दिसंबर का वेतन होली के पूर्व और दूसरे पार्ट में जनवरी और फरवरी का वेतन भुगतान आज से 20 दिनों के भीतर किया जाए। इसके अलावा प्रबंधन ने तीन महीने का ईएसआई व पीएफ जुलाई 2018 से जमा नहीं किया गया। जिन कर्मियों को कंपनी द्वारा जबर्दस्ती निकाल दिया गया, उनका पूरा बकाया भुगतान करना होगा तथा जो लोग कंपनी में काम करना चाहते हैं, उनको नौकरी पर वापस रखना होगा। प्रतिनिधि मंडल ने ओवर टाइम का भुगतान करने के साथ ही आगे से ओवर टाइम ना कराया जाए। कर्मियों ने यूनिट के व्यवहार की भी शिकायत करते हुए कार्य मुक्त कराने की मांग की।

ये है उनकी मांगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here