VIDEO: हॉस्टल अधीक्षक और उसके शिक्षक पति की दबंगई तो देखिए.. दो महीने के बच्चे के साथ सहायिका काे हॉस्टल से घसीटकर बाहर निकाला, सामान तक फेंका.. देखिए वीडियो..

0
155

कोरिया@ अजय गुप्ता। 18 अगस्त, 2019 जनकपुर ब्लॉक में आश्रम अधीक्षिका और उसके पति द्वारा सहायिका को जबरन कमरे से बाहर घसीटने का मामला सामने आया है। यह मामला तूल पकड़ा जब वीडियो वायरल होने लगा। अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त को जनकपुर के बड़वाही कन्या आश्रम की आश्रम अधीक्षिका और उसके पति ने सहायिका को जबरन कमरे से घसीटते हुए बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही महिला के नवजात शिशु को जमीन पर फेक दिया। वही कमरे का पूरा सामान आश्रम की छात्राओं से खाली करवाया। जिसके बाद से बरसात के मौसम में सहायिका परेशान है और उनका पूरा सामान खुले में पड़ा हुआ है।

जनकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है। 4 धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी रंगलाल अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

इधर सहायिका को बाहर निकालने के मामले में विधायक गुलाब कमरों ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को सहायिका से मिलकर पूरी मदद करने को कहा है।

  • जनकपुर थाने में अधीक्षिका के पति के खिलाफ 4 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
  • बताया जा रहा है अधीक्षिका का पति अभी भी फरार है जो माध्यमिक शाला कर्री में पदस्थ है।
  • इधर कलेक्टर ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आदिवासी कन्या छात्रावास बड़वानी में अधीक्षिका और उसके पति की शर्मनाक हरकत को कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है।
  • अधीक्षिका और उसके पति सहायक एलबी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
  • वहीं अधीक्षिका के पति के खिलाफ 4 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
  • छात्रावास में सहायिका को घसीटते हुए बाहर कर गाली गलौज और नवजात को भी छात्रावास के बाहर जमीन पर फेंकने का आरोप है।
  • कन्या छात्रावास की अधीक्षिका को कलेक्टर कोरिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इधर अधीक्षिका के पति रंगलाल सहायक शिक्षक बीएल को भी कलेक्टर कोरिया ने निलंबित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here