VIDEO: नगरीय प्रशासन मंत्री के सरकारी आवास पर बनाया गया सेनेटाईजर टनल.. ऑफिस में आने-जाने वाले हर व्यक्ति इस टनल से गुजरेंगे… मंत्री शिव डहरिया ने किया शुभारंभ…

0
129

रायपुर,12 अप्रैल 2020। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने शासकीय आवास सी-2 शंकर नगर में सेनेटाईजर टनल का शुभारंभ किया। डॉ. डहरिया स्वयं सेनेटाईज होकर लोगों को हैण्डवॉश अथवा सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा अनेक उपाय किये जा रहे है। लोगों में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सेनेटाईज होना भी जरुरी माना गया है, इसी उद्देश्य से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने अपने शासकीय आवास में सेनेटाईजर टनल स्थापित करवाया है। जब लॉक डाऊन के बाद सामान्य स्थिति हो जायेगा तो मंत्री से मिलने अथवा कार्यालय में अपने काम को लेकर आने वाले लोग सेनेटाईज हो सकेंगे, जिससे कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण में बड़ी राहत साबित होगी।