SAIL में डॉक्टर्स के लिए वैकेंसी, BSP समेत अन्य यूनिट्‌स में होगी ज्वाइनिंग, 26 तक करना होगा आवेदन

0
92

08 जून 2019 भिलाई। सेल के विभिन्न इकाइयों में खाली डॉक्टरों के पद को भरा जाएगा। इसके लिए सेल ने वैकेंसी निकाली है। 129 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 26 जून तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें चयनित होने के बाद रिक्त पदों के हिसाब से संबंधित यूनिट में भेजा जाएगा। सेल में रेगुलर डॉक्टर बनने के लिए 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चयन के बाद सेल प्रबंधन जिन अस्पतालों में जो पद रिक्त होंगे, उसके हिसाब से पोस्टिंग करेगा। इसमें बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल की स्थिति बदतर है। यहां स्पेशलिस्ट के ज्यादातर पद रिक्त हैं। इनमें आर्थोपेडिक्स, जनरल मेडिसिन, मनोरोग, ईएनटी, सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल है।

मेडिकल ऑफिसर के लिए टेस्ट

  • वहीं कंपनी को अपने कर्मियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों के निजी अस्पतालों में रेफर करना पड़ रहा है। जिसका भुगतान कंपनी को ही करना पड़ता है।
  • यह अतिरिक्त बोझ कंपनी के आर्थिक संकट के समय भारी पड़ रहा है।
  • लिहाजा वह अस्पतालों के रिक्त पदों को भरने की हर संभव कोशिश कर रहा है।
  • मेडिकल आफिसर के पद के लिए टेस्ट होगा। मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए इंटरव्यू होगा।

जानिए किस पद के लिए कितने डॉक्टर…

  • 129 पदों के लिए कुल भर्ती होगी।
  • 54 मेडिकल आफिसर के ई-1 ग्रेड के होंगे।
  • 16 मेडिकल आफिसर (ओएचएस) होंगे।
  • 59 पद मेडिकल स्पेशलिस्ट के ई-3 ग्रेड के होंगे।
  • 6 जून से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here