अमेरिका में व्हाइट हाउस के सामने हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

0
80

नई दिल्ली : ह्वाइट हाउस के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आने के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्रीफिंग रूप से सुरक्षित जगह ले जाया गया। यह घटना सोमवार की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक गोलीबारी की घटना के कुछ मिनटों के बाद ट्रंप को दोबारा मीडिया के सामने लाया गया। बताया जा रहा है कि गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस ने गोली मारी है। बाद में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि व्यक्ति के पास हथियार था लेकिन अब सब कुछ ठीक है।

ट्रंप ने कहा सीक्रेट सर्विस का आभारी
ट्रंप ने मीडिया कर्मियों से कहा, ‘अभी इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हमें इसके बारे में अभी पता चला है।’ सीक्रेट सर्विस ने इस घटना के बारे में तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। ट्रंप ने रिपोर्टर्स को बताया कि गोलीबारी की घटना सामने आने पर उन्हें ब्रीफिंग रूम से निकालकर सुरक्षित ओवल ऑफिस ले जाया गया। ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों की वजह से बहुत सुरक्षित महसूस करता हूं। वे शानदार और सर्वश्रेष्ठ में सर्वोत्तम हैं। इन लोगों जैसा कोई नहीं है।’