नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने मानस भवन के लिए दिए पांच लाख रूपए.. मानस गान समारोह में किया एलान..

0
101

रायपुर, 18 फरवरी 2020। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कल सोमवार को देर शाम आरंग विकासखण्ड के ग्राम मंदिरहसौद में आयोजित तीन दिवसीय सस्वर मानस गान समारोह में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर मानस भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए और मानस मण्डली बाल समाज के लिए 40 हजार रूपए की घोषणा की। डॉ. डहरिया ने कहा कि समाज के निर्माण में ऐसे आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। राज्य सरकार भी सामाजिक समरसता के साथ प्रदेश का विकास कर रही है। उन्होंने मानस गान श्रोताओं को अच्छी बात ग्रहण कर अपने जीवन और समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की अपील की।

इस अवसर पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, मंदिरहसौद की सरपंच रमा यादव, रेखराम पात्रे, पूर्व सरंपच धनपत गायकवाड, नरसिंग अग्रवाल, कमल यादव, भूषण साहू, अवधेश मिश्रा सहित मानस मण्डली में शामिल प्रतियोगी दल मण्डली के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।