UPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, ISS के 32 पद और IES के 33 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, पढ़िए एप्लीकेशन प्रोसेस..

0
74

23 मार्च 2019, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) और इंडियन इकोनोमिक सर्विस (IES) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 20 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं इसके लिए 28 जून से परीक्षा शुरू हो जाएगी। इंडियन इकोनोमिक सर्विस के 32 पदों पर जबकि इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के 33 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2019 को न्यूनतम 21 जबकि अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ये भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है। बता दें कि ये परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। पहले 1000 अंकों की लिखित परीक्षा होगी वहीं 200 अंकों की मौखिक परीक्षा होगी। साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

कैसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। -इसके आगे ‘Online Application for Various Examinations’ पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में ‘Online Application for Various Examinations for upsc’ पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर click here for part-1 registration पर क्लिक करें।
  • फॉर्म खुलेगा, यहां जानकारी पढ़कर Yes पर क्लिक करें।
  • जानकारी भर कर save and next पर क्लिक करें।
  • फोटो अपलोड कर फीस का भुगतान करें।
  • इसके बाद ओके पर क्लिक कर प्रिंट ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here