अनूठी पहल: उंगली में वोटिंग की स्याही दिखाने पर 48 व्यावसायिक प्रतिष्ठान देंगे 5 से 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट..

0
79

ग्राहकों से 23 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

बिलासपुर 20 अप्रैल, 2019 लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें इसके लिये जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अब बिलासपुर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील कर रहे हैं। व्यवसायियों ने अनूठी पहल के तहत वोटिंग करके अंगुली की स्याही दिखाने पर 23 अप्रैल को डिस्काउंट देने की बात कही है। शहर के लगभग 48 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने ग्राहकों को  5 से 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट का ऑफर दिया है। रेस्टॉरेंट, रेडीमेड क्लॉथ शॉप, मोबाईल दुकान, किराना दुकान, बुक डिपो सहित लगभग 48 प्रतिष्ठानों ने ग्राहकों से वोट देने की अपील की है और 23 अप्रैल को वोटिंग के बाद अंगुली में स्याही दिखाने पर छूट देने की बात कही है। इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने ग्राहकों को दिया है छूट का ऑफर-

इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने किया डिस्काउंट का वादा

  • श्री गुरु नानक गारमेंट, संजय तरण पुष्कर के पास- 5 प्रतिशत
  • अशोक किराना स्टोर्स, गोल बाजार बिलासपुर- 5 प्रतिशत
  • सेठाणी की रसोई, मंगला चौक- 10 प्रतिशत
  • सतीश स्टील इंटीरियर, देवकी नंदन चौक- 10 प्रतिशत
  • संध्या साड़ी हाउस, देवकी नंदन चौक- 10 प्रतिशत
  • आशा ड्रेसेस, देवकी नंदन चौक- 10 प्रतिशत
  • श्याम ऑटो पार्ट्स , देवकी नंदन चौक-10 प्रतिशत
  • न्यू सुरुचि रेस्टोरेंट, पुराना बस स्टैंड के पास- 6 प्रतिशत
  • न्यू सुरुचि रेस्टोरेंट, जूनी लाईन के पास- 6 प्रतिशत
  • महेश स्वीट्स, तारबाहर चौक के पास- 7 प्रतिशत
  • रसोई इऩ रेस्टोरेंट, लिंक रोड- 10 प्रतिशत
  • विजय शू हाउस प्रताप चौक- 10 प्रतिशत
  • गोल्डन शू हाउस प्रताप चौक- 20 प्रतिशत
  • राजेश अग्रवाल बिग बाजार मैग्नेटो मॉल कपडों में ऑफर के अतिरिक्त- 6 प्रतिशत
  • राज क्लाथ स्टोर भगत लॉज के नीचे- 50 प्रतिशत
  • शारदा भोजनालय पुराना बस स्टैण्ड के पास- 20 प्रतिशत
  • मां मोबाईल एसेसरीज राजीव प्लाजा- 20 प्रतिशत
  • राधे कृष्ण मोबाईल पार्ट्स राजीव प्लाजा – 15 प्रतिशत
  • गुरुनानक चश्मा राजीव प्लाजा- 20 प्रतिशत
  • सपना ऑप्टीकल्स राजीव प्लाजा- 20 प्रतिशत
  • समावेश रेडीमेड राजीव प्लाजा- 10 प्रतिशत
  • ए मिस्टर मेन्स वियर राजीव प्लाज- 15 प्रतिशत
  • किशोर शू प्लेज राजीव प्लाजा – 10 प्रतिशत
  • बैग हाऊस राजीव प्लाजा- 20 प्रतिशत
  • मुन्ना जींस कॉर्नर पुराना बस स्टैंड के पास- 20 प्रतिशत
  • साईं मोबाईल पुराना बस स्टैंड के पास- 7 प्रतिशत
  • नवीन जींस पुरान बस स्टैंड के पास- 15 प्रतिशत
  • जियाजी मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैंड के पास- 10 प्रतिशत
  • क्रीमी स्पाईसी महामाया चौक सरकंडा- 10 प्रतिशत
  • पिज्जा हट- रामा मैग्नेटो मॉल- 30 प्रतिशत
  • सुरजीत साईकिल स्टोर्स, पॉप स्टार साईकिल पर, जूना बिलासपुर- 10 प्रतिशत
  • कैफे कनेक्टर रामा मैग्नोटो- 5 प्रतिशत
  • मनोज स्वीट्स मुंगेली नाका चौक- 5 प्रतिशत
  • जगदंबा स्टील एंड फर्नीचर सदर बाजार मारवाड़ी लाईन- 10 प्रतिशत
  • दीदी गार्मेंट्स मिशन हॉस्पिटल रोड- 5 प्रतिशत
  • चार्ली फुटवियर मिशन हॉस्पिटल रोड- 10 प्रतिशत
  • मुन्ना जींस कॉर्नर, मिशन हॉस्पिटल रोड- 10 प्रतिशत
  • सिटी हार्ट, मदीना मस्जिद गोल बाजार- 10 प्रतिशत
  • गुप्ता अंब्रेला वर्कस गोलाबाजार- 10 प्रतिशत
  • होटल सेंट्रल प्वाईंट्स, शिव टॉकीज के पास- 10 प्रतिशत
  • रमेश बुक डिपो शिव टॉकीज चौक- 20 प्रतिशत
  • सरस्वती ट्रैडर्स स्पोर्ट्स शिव टाकीज चौक- 5 प्रतिशत
  • श्री बुक डिपो बिहारी टाकीज के पास- 10 प्रतिशत
  • फ्रेंड्सशिप मेन्स राजीव प्लाजा- 50 प्रतिशत
  • देवी नावेल्टी मोबाईल्स राजीव प्लाजा- 10 प्रतिशत
  • क्लासिक जींस राजीव प्लाजा- 20 प्रतिशत
  • स्टूडियो मीना राजीव प्लाजा- 5 प्रतिशत
  • जेंटल मेन्स वियर राजीव प्लाजा- 30 प्रतिशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here