केंद्रीय राज्यमंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह भी कोरोना की चपेट में

0
138

सीजीमेट्रो@रायपुर 15 सितम्बर, 2020। देशभर में जहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही वीआईपी भी इससे अक्षुते नहीं है। ताजा मामला केंद्रीय राज्यमंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह का है जो संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने दिल्ली गई हुई थी। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

सासंद महोदया ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है। बता दें कि संसद सत्र में शामिल होने से पहले सभी सांसदो को कोरोना जांच करना अनिवार्य है।

रेणुका सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहले कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया। इसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी। डॉक्टर्स कि सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूँ। विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वॉरंटीन कर लें और कोविड जांच अवश्य कराएं।’