केंद्रीय गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों का किया अलॉटमेंट.. छत्तीसगढ़ को मिले 8 नए IPS अफसर….

0
76

रायपुर। केंद्रीय गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों का राज्यवार अलॉटमेंट कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ को 8 आईपीएस मिलेंगे। इनमें 3 होम कैडर यानी छत्तीसगढ़ के ही हैं, जबकि 5 अन्य राज्यों के हैं। केंद्र सरकार ने इसकी सूची जारी कर दी है। जिसमें ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षु आईपीएस को कैडेट अलॉट किए जाएंगा।

राज्य को मिलेंगे ये अफसर

-उमेश प्रसाद गुप्ता
-विकास कुमार
-पूजा कुमार
-चिराग जैन
-मयंक गुज्जर
-संदीप कुमार पटेल
-राजनाला स्मृतिक
-रॉबिन्सन गुरिया

पिछले साल ही मिल जाने चाहिए थे अफसर

राज्य बनने के दो दशक बाद पिछले साल ही प्रदेश को 8 आईपीएस मिलने थे, लेकिन उनमें से केवल 5 ही यहां आए और बाकी का आईएएस में सेलेक्शन हो गया। इस साल यूपी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक छत्तीसगढ़ को मिलेंगे। ये आंकड़ा मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में आईपीएस कैडर के 139 अफसर हैं।

छत्तीसगढ़ में IG रैंक के 4 अफसर

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का कैडर रिव्यू दो साल पहले हुआ था. जल्द ही नए सिरे से कैडर रिव्यू का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. अभी प्रदेश में आईजी रैंक के 4 ही अफसर हैं, इसलिए पी. सुंदरराज और रतनलाल डांगी बस्तर और बिलासपुर रेंज के प्रभारी आईजी हैं. 20 डीआईजी हैं, जिनमें आठ डेपुटेशन पर हैं।

8 सीट सामान्य के लिए रिजर्व

छत्तीसगढ़ को मिल रहे 8 आईपीएस में 3 छत्तीसगढ़ मूल से चुने गए अफसरों का हो सकता है। 8 में सामान्य के लिए 4 सीट होगी। इनमें एक होम कैडर, जबकि 3 अन्य राज्य के होंगे। वहीं ओबीसी के लिए 3 सीट रिजर्व होगी। ओबीसी कैटेगरी में भी एक होम कैडर के लिए होगा, जबकि 2 दूसरे राज्यों के होंगे। एससी कैटेगरी में कोई सीट नहीं है, जबकि एसटी में 1 सीट है, जो छत्तीसगढ़ के लिए रिजर्व होगा।