नागपुर से चलकर ओड़िशा के दो युवक पहुंचे गरियाबंद.. चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका…

0
107

गरियाबंद@मनमोहन नेताम। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोका है, दोनों युवक पैदल नागपुर से चलकर ओडिसा जा रहे थे, फिलहाल राजिम पुलिस ने दोनो को रोककर खाना खिलाया और मास्क उपलब्ध कराया।

राजिम पुलिस द्वारा महानदी पुल पर आऩेजाने वाले लोगो की लगातार चैंकिग की जा रही है, आज दोपहर में भी थाना प्रभारी विकास बघेल अपने स्टॉफ के साथ चिलचिलाती धूप में चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान दो युवक वहां से पैदल गुजर रहे थे, थाना प्रभारी ने रोककर दोंनो से पुछताछ की तो उऩ्होंने बताया कि वे नागपुर से पैदल अपने गांव ओडिसा के कालाहांडी जिले के टीपीगुडा गांव जा रहे है, थाना प्रभारी ने फिलहाल दोनों को आगे जाने से रोक दिया है। राजिम पुलिस ने दोनों को सेनेटाइज कर भोजन उपलब्ध कराया और चेहरे पर लगाने के लिए मॉस्क दिया, दोनों को फिलहाल पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।

थाना प्रभारी विकास बघेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को फिलहाल रोक लिया गया है, उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गयी है, इनमें से एक का नाम तनूरजय नायक है और दुसरे का नाम जम्मू नायक है, दोनों के कहे मुताबिक नागपुर से पैदल आ रहे है, दोनों नागपुर की अष्टविनायक कांक्रीट मिक्चर मशीन कंपनी में काम करते थे, दोनों तीन दिन का सफर तय करके यहां तक पहुंचे है, अब उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आगे जाने देने या नही जाने देने का फैसला लिया जायेगा।