रिसाली निगम के लिए दो कांग्रेसी पार्षदों ने किया एमआईसी का बहिष्कार, मंत्री साहू तक जाएगी बात, इधर मेयर देवेंद्र ने शहर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दी इसकी मंजूरी…

0
91

11 जुलाई 2019, भिलाई। आज महापौर देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रिसाली निगम का मुद्दा एक बार फिर गूंजा। मरोदा सेक्टर के पार्षद केशव बंछोर ने रिसाली निगम का मुद्दा छेड़ दिया। महापौर से कहा कि रिसाली निगम का प्रस्ताव एजेंडे में नहीं है। अगर ऐसा है तो हम एमआईसी का बहिष्कार कर बाहर जा रहे हैं। केशव के साथ स्टेशन मरोदा के पार्षद नरेश कोठारी ने भी बहिष्कार की चेतावनी देते हुए बाहर निकले। खबर है कि इसकी जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को दे दी गई है। रिसाली निगम का प्रस्ताव गृहमंत्री साहू का है। 

इधर, एमआईसी में इंदिरा मार्केट के सामने स्थित साइकिल स्टैंड, बस स्टैंड के सामने स्थित साइकिल स्टैंड एवं कोसानाला भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित साइकिल स्टैंड की नीलामी का प्रकरण राजस्व विभाग द्वारा महापौर परिषद के समक्ष स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया। नीलामी में नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूह को भाग लेने का मौका दिया गया था। महापौर परिषद मे हुई चर्चा अनुसार साइकिल स्टैंड नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण मुहर बंद निविदा आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिससे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की अन्य महिलाएं भी भाग ले सकें एवं वर्तमान में प्राप्त दरो की तुलना में अधिक आय भी निगम को प्राप्त हो सके। बैठक में आयुक्त एसके सुंदरानी, महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, सुशीला देवांगन, सूर्यकांत सिन्हा, साकेत चंद्राकर, दिवाकर भारती, सदरीन बानो, सुभद्रा सिंह, सोशल लोगन, जोहन सिन्हा सहित निगम के समस्त जोन आयुक्त, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं टीपी लहरें, अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह अन्य मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here