वैशालीनगर से तुलसी साहू हो सकती हैं प्रत्याशी, कांग्रेस ने देर रात में बदला समीकरण, कुरैशी के नाम पर था बवाल, इसलिए तुलसी पर बन रही सहमति, घोषणा दोपहर तक…

0
148

01 नवंबर 2018 भिलाई@ मनोज कुमार साहू। कांग्रेस ने आखिरी चरण के 17 सीटों की टिकट वितरण के लिए अपना समीकरण बदल दिया है। अब तक वैशालीनगर से पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी का नाम फाइनल बताया जा रहा था। जिस पर रात तक चर्चा होती रही। कुरैशी के नाम पर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को आपत्ति हुई। इसलिए समीकरण को बदलते हुए कांग्रेस अब तक वैशालीनगर से तुलसी साहू को मैदान में उतारने जा रही है। कांग्रेस ने आखिरी समय में मीडिया और अपने सोर्स के माध्यम से सर्वे कराया। इससे पता चला कि कांग्रेस ने दुर्ग लोकसभा के 9 सीट में एक भी सीट साहू समाज को नहीं दी है। साथ ही भाजपा के भसीन के मुकाबले तुलसी साहू नया चेहरा होंगी। जिससे कांग्रेस को फायदा मिल सकता है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस वैशालीनगर से बी-फॉर्म किसे देती है? खबर है कि रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा का नाम भी फाइनल बताया जा रहा है। इसका ऐलान कांग्रेस गुरुवार दोपहर तक कर सकती है। वैशालीनगर से प्रमुख दावेदारों में बृजमोहन सिंह, केके झा, नीता लोधी, अमित जैन और अमीरचंद अरोरा का नाम था।

रात में दुर्ग में बवाल भी हुआ
– खबर तो यह भी है कि रात में दिल्ली में भूपेश और कुरैशी के बीच में अनबन तक हुई है।
– इस अनबन की खबर रात में ही दुर्ग-भिलाई तक पहुंची।
– इसके बाद कुरैशी के पुत्र के साथ उसके समर्थक पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग में इकट्‌ठा हो गए। बाद में पुलिस ने शांत कराया।
– कुरैशी के नाम के लिए मोतीलाल वोरा ने सिफारिश की थी। क्योंकि दुर्ग समेत आसपास के मुस्लिम वोटर को साधने के लिए कुरैशी को वैशालीनगर शिफ्ट किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here