मामूली बात पर मैकेनिक को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
485

राजनांदगांव। शहर से लगे ग्राम करमरी में आटो मैकेनिक के साथ मारपीट कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद तीनों आरोपी भाग गए थे, उन लोगों को लालबाग पुलिस की टीम ने कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है।

किया जिंदा जलाने का प्रयास
लालबाग प्रभारी मयंक रणसिंह ने बताया कि शहर से लगे ग्राम करमरी निवासी लीलाराम साहू गांव में आटो पाट्र्स की दुकान चलाता है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे भिलाई के किसुन साहू अपने बेटे सतीश साहू और शेषनारायण साहू के साथ गांव पहुंचा। यहां तीनों आरोपियों ने मिलकर लीलाराम से अपनी जमीन में ठेला हटाने की बात कहकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने लीलाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं दुकान में रखे पांच लीटर पेट्रोल को उसे जिंदा जलाने की नीयत से उस पर उड़ेल दिया।

पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी
लीलाराम खुद को बचाने के प्रयास में भागने लगा तो तीनों आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड और हथौड़े से वार कर दिया। इसमें लीलाराम को गंभीर चोट आई है। मामले की शिकायत मिलने के कुछ घंटे बाद ही लालबाग पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।