व्यापारीगण ध्यान दें: जीएसटी वार्षिक रिटर्न फाइल करने के लिए दुर्ग संभाग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, अगर कोई कन्फ्यूजन है तो सीधे इन्हें करें कॉल..

0
124

19 अगस्त 2019, दुर्ग। वाणिज्यकर विभाग, दुर्ग संभाग द्वारा जीएसटी वार्षिक रिटर्न फाईल करने वाले व्यवसाईयों की सुविधा के लिए दुर्ग संभाग में डिविजन आॅफिस तथा 6 सर्किल कार्यालय सहित बेमेतरा एवं बालोद में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है। वित्तीय वर्ष 2017-18 का पहला वार्षिक रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। कारोबारियों की सुविधा के लिए यह हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इसमें वाणिज्यकर भवन, मालवीय नगर, दुर्ग स्थित डिविजन ऑफिस के कक्ष क्रमांक 30 (0788-2330279), दुर्ग वृत्त-1 में कक्ष क्रमांक 13 (0788-2322061), दुर्ग वृत्त-2 के कक्ष क्रमांक 16 (0788-2323534), दुर्ग वृत्त-4 में मुख्य हाल (0788-2323658) में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
इसी प्रकार एमएलबी स्कूल के पास स्टेशन रोड स्थित राजनांदगांव वृत्त कार्यालय के मुख्य हाल (07744-224092) तथा लोहारा नाका के पास सुन्दरम भवन राजनांदगांव रोड स्थित कवर्धा भवन के मुख्य हाल (94076-63173), बेमेतरा में श्रेयस जैन एण्ड एसोसिएट्स मण्डी काॅम्प्लेक्स के सामने दुर्ग रोड में (78890-52053) तथा बालोद जिले में होटल शीतल बस स्टैण्ड के पास (097521-30527) में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here