टाउनशिप को स्टील सिटी और वैशाली नगर एवं दुर्ग ग्रामीण को निगम बनाया जाए: देशमुख

0
95

भिलाई @मनोज अग्रवाल। सन 2020 में होने वाले नगर पालिक निगम भिलाई के चुनाव में टाउनशिप जो की भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिपत्य में आता है उसे नगर निगम चुनाव से अलग रखा कर स्टील सिटी का दर्जा प्रदान किया जाए एवं वैशाली नगर और दुर्ग ग्रामीण को अलग-अलग नगर पालिक निगम बनाए जाने की मांग पूर्व पार्षद एवं एमआईसी सदस्य संतोष देशमुख ने की है इस मुद्दे को लेकर बहुत जल्द प्रदेश के नगरी निकाय मंत्री एवं बीएसपी के यूनियन नेताओं से भी चर्चा की जाएगी।

देशमुख ने कहा कि वर्तमान समय में भिलाई नगर निगम को 70वार्डो में विभाजित किया गया है जिसमें बहुत सारे वार्ड भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिपत्य वाला क्षेत्र है जहां बीएसपी खुद सारे विकास कार्य एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराती है क्योंकि इस क्षेत्र का निर्माण भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्य करने वाले कर्मचारियों को आवास एवं अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया था इसलिए यहां के सारे विकास कार्य की पूरी जिम्मेदारी बीएसपी की है और बीएसपी यहां विकास कार्य कराती भी है। जबसे या क्षेत्र निगम में आया है विकास कार्य को लेकर निगम और बीएसपी में टकराव की स्थिति बनी रहती है टाउनशिप के पार्षद अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराना चाहते हैं लेकिन बीएसपी का क्षेत्र होने के कारण विकास कार्य कराने में कठिनाई आती है । इस संबंध में हम ने अपने कार्यकाल में शासन से भी मार्गदर्शन मांगा गया था ।इस स्थिति में टाउनशिप में चुनाव कराया जाना उचित नहीं है।

देशमुख ने बताया कि जब भिलाई नगर निगम का गठन हुआ था तो उस समय भी बीएसपी के क्षेत्र को निगम में शामिल किये जाने को लेकर काफी विरोध हुआ था और टाउनशिप को स्टील सिटी बनाने की मांग समय समय पर उठती रही थी।प्रथम निगम चुनाव के बाद भी हमारे कार्यकाल के समय सामान्य सभा में भी कई सदस्यों के द्वारा स्टील सिटी बनाए जाने की मांग समय-समय पर उठती रही है लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

देशमुख ने कहां की भिलाई टाउनशिप में पूरा विकास कार्य बीएसपी कराती है और यहां पर निवास करने वाले बीएसपी कर्मचारीयो को चुनाव लड़ने का अधिकार भी नहीं है और विकास कार्य कराने को लेकर वैधानिक अर्चन भी बनी रहती है तो इस क्षेत्र में चुनाव क्यों ? वर्तमान समय में दुर्ग ग्रामीण नगर निगम बनाने को लेकर भिलाई नगर पालिक निगम के विभाजन की प्रक्रिया चल रही है इसलिए अब समय आ गया है कि टाउनशिप को नगर निगम चुनाव से अलग कर स्टील सिटी का दर्जा प्रदान किया जाना चाहिए और वैशाली नगर क्षेत्र जिसमें लगभग 27 वार्ड आते हैं जिनमें कई वार्ड घनी आबादी वाले हैं उसे विभाजिवत कर अलग निगम बनाया जाए उसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र को भी अलग निगम का दर्जा प्रदान किया जाए जिससे तीनों क्षेत्र मे विकास को और गति मिलेगी।