राहुल के गढ़ अमेठी में आज पीएम मोदी का दौरा, राइफल बनाने वाली यूनिट समेत कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत..

0
85

नई दिल्ली 3 मार्च, 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्लाशनिकोव राइफल (Kalashnikov rifle) बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करने के लिए रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के चलते अमेठी में हर तरफ भगवा रंग दिखायी दे रहा है। मोदी की सभा के संयोजक भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि कौहार के मैदान में प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक होगी जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाली अमेठी के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मुंशीगंज आर्डिनेंस फैक्ट्री की नयी इकाई की आधारशिला रखेंगे और अनेक विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र मे मोदी इससे पहले पांच मई 2014 को आये थे। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया था। कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी में घेरने के लिए भाजपा पूरी रणनीति के साथ जुटी है और प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव पूर्व दौरा उसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे मोदी

सरकारी  बयान के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमेठी और क्षेत्र के लिए कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री अमेठी के कौहार में भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

यह कंपनी बनाती है राइफल

भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड भारत के आयुध कारखाने और एक रूसी कंपनी के बीच संयुक्त उद्यम है। यह कोरवा आयुध कारखाने में क्लाशनिकोव राइफलों की अंतिम श्रृंखला का उत्पादन करेगा।

सभा को भी संबोधित करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री बिजली उत्पादन, शिक्षा, स्वास्थ्य और विनिर्माण क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं से अमेठी क्षेत्र को प्रत्यक्ष लाभ होगा।मोदी कौहार में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।

राहुल की वॉल पेंटिंग पर करा दी पुताई

मोदी के सभास्थल के पास राहुल गांधी की वॉल पेंटिंग “2014 का एम पी, 2019 का पी एम” की पुताई कराये जाने को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है। गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने कहा कि भाजपा एंव उसके नेताओं द्वारा कांग्रेस की वॉल पेंटिग मिटाना बहुत ही अशोभनीय एंव घृणित हरकत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here