आज है सावन का पहला सोमवार…जानिए कैसे करें घर बैठे पूजा

0
369

रायपुर 6 जुलाई 2020 आज से सावन मास और भगवान शिव की आराधना का महोत्सव शुरू हो गया है। धर्म के अनुसार पूजा का तीसरा क्रम भी भगवान शिव है। शिव ही अकेले ऐसे देव हैं जो साकार और निराकार दोनों हैं। श्रीविग्रह साकार और शिवलिंग निराकार। भगवान शिव रुद्र हैं। हम जिस अखिल ब्रह्मांड की बात करते हैं और एक ही सत्ता का आत्मसात करते हैं, वह कोई और नहीं भगवान शिव अर्थात रुद्र हैं।

सावन सोमवार व्रत की डेट्स:
-पहला सावन सोमवार व्रत 06 जुलाई 2020 को है
-दूसरा सावन सोमवार व्रत 13 जुलाई 2020 को है
-तीसरा सावन सोमवार व्रत 20 जुलाई 2020 को है
-चौथा सावन सोमवार व्रत 27 जुलाई 2020 को है
-पांचवां और अंतिम सावन सोमवार व्रत 03 अगस्त 2020 को है