जिनकी लगी है लोकसभा चुनाव में ड्यूटी उन्हें ट्रेनिंग में ड्यूटी आदेश और एन्ड्राइड फोन लाना होगा अनिवार्य, ट्रेनिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले ही मिलेगी इंट्री

0
80

14 मार्च 2019 दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन लोक सभा निर्वाचन 2019 में जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उनका पहला प्रशिक्षण 16 मार्च 17 मार्च को होगा। इतने प्रशिक्षण के लिए इस तारीख को बुलाया गया है उन्हें अपने साथ ड्यूटी आदेश और एंड्रॉयड फोन भी लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने आदेश दिए हैं। आज उन्होंने सी टॉप्स का प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर्स की बैठक में यह बात कही ।

  • उन्होंने कहा जिनकी लगी है लोकसभा चुनाव में ड्यूटी उन्हें ट्रेनिंग में ड्यूटी आदेश और एन्ड्राइड फोन लाना होगा अनिवार्य, ट्रेनिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले ही मिलेगी इंट्री अनिवार्य होगा।
  • सी टॉप्स का प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर्स की बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकतर पीठासीन अधिकारी एंड्राइड फोन की सामान्य फीचर का उपयोग तो करते हैं। लेकिन ऐप कम ही उपयोग करते हैं ।
  • उन्हें इस संबंध में अच्छी तरह प्रशिक्षण कर दिया जाए ताकि उन्हें किसी तरह की दुविधा ना हो।
  • किसी भी तरह की दुविधा होने पर तेरे नाल इसका समाधान तुरंत करें ताकि सहज एवं तृतीय रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जा सके ।
  • उल्लेखनीय की प्रशिक्षण भी आईटी एवं साइंस कॉलेज में दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षण का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे रखा गया है।
  • इसमें प्रशिक्षण शुरू होने से 10 मिनट पहले उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है।
  • उल्लेखनीय है की इस दौरान करीब 36 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीबी पंचभाई भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here