मंत्री के गोपनीय रायगढ़ दौरे के बाद बड़ी मात्रा में जब्त की अवैध शराब…

0
130

रायपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के गोपनीय रायगढ़ का दौरा का नतीजा अब सामने आने लगा है। जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2020 के बीच आबकारी व पुलिस विभाग के द्वारा रायगढ़ जिलें में अवैध शराब के 41 प्रकरण बनाए गए है। तथा 42 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। उपरोक्त तीन दिनों में 258.28 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। जिस पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि, प्रदेश के उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा कुछ दिन पूर्व गोपनीय तौर पर रायगढ़ का दौरा किये थे, जिसे लेकर राजनीतिक हल्कों में खासा हंगामा खड़ा हो गया था, जबकि सूत्रों का कहना है, कि श्री लखमा का यह दौरा रायगढ़ जिले से लगे ओड़िशा से अवैध शराब के छत्तीसगढ़ में लाकर बेचे जाने की शिकायत के बाद इनके द्वारा वास्तविकता की जानकारी लेने रायगढ़ गए हुए थे। उसी का परिणाम है, कि इस जिलें में आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।