श्रद्धालुओं के पीछा करते हुए 480 किलोमीटर दौड़ आया ये कुत्ता.. अभी भी दौड़ लगा रहा.. देखें वीडियो..

0
72

18 नवंबर 2019 बेंगलुरु, । अब एक आवारा कुत्ता भी सुर्खियां बटौर रहा है। आखिरकार यह कुत्ता जो कर रहा है, उसे देख हर कोई हैरान है। कहा जाता है कि कुत्ता का अपना घर होता है, जिसके बाहर ज्यादा दूर तक वे नहीं जाते। हालांकि, यह एक आवारा कुत्ता कुछ लोगों का पीछा करते हुए 480 किलोमीटर से भी ज्यादा दौड़ आया है। अभी भी चले जा रहे है। एक वीडियो सामने आया है, जो कर्नाटक के चिक्कमगलुर जिले के कोटिगहारा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग पैदल-पैदल आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनके पीछे एक कुत्ता भी दौड़ रहा है।

जानें पूरा मामला

13 अयप्पा श्रद्धालु जो 31 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला से केरल के सबरीमाला की तीर्थयात्रा पर हैं, उन्हें एक समय अचानक सुखद अनुभव हुआ। जब उन्हें पता चला कि एक कुत्ता कई किलोमीटर से उनके पीछे-पीछे चल रहा है। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह उनके लिए नया अनुभव है। एक आवारा कुत्ता लगभग उनके पीछे-पीछे 480 किलोमीटर दूर आ गया।
भगवान अयप्पा के भक्त, तीर्थयात्रा करते हुए कहते हैं, ‘हमने पहले इस कुत्ते को नोटिस नहीं किया था, लेकिन जैसा कि हम यात्रा पर चालू रहे तो बार-बार पीछे देखा तो यह हर बार हमारे पीछे दिखाई देता रहा। हमने इसे अपने साथ लाए भोजन को भी दिया। हम हर साल सबरीमाला की तीर्थ यात्रा करते है लेकिन यह एक नया अनुभव है।’