कोरोना से भारत में तीसरी मौत, महाराष्ट्र में बुजुर्ग की गई जान, 3 साल की बच्ची भी इफेक्टेड.. 128 केस आए सामने…

0
282

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 64 साल के मरीज की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अभी तक 39 मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन विदेशी हैं। भारत में अभी तक कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक और दूसरे की दिल्ली में हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में मंगलवार (17- मार्च- 2020) सुबह 9.15 बजे तक 125 मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं 13 मरीज ठीक हो गए हैं।

दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को बेमौत मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है. अब तक देशभर में 128 मामले सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र से एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस 39 तक पहुंच गया है. मुंबई पुलिस धारा 144 लागू कर चुकी है, जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है. पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र में एक 64 साल के मरीज की मौत

महाराष्ट्र में मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 64 साल के मरीज की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक और दूसरे की दिल्ली में हुई थी।

भारत सरकार ने तीन देशों की यात्रियों पर लगाई रोक

भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया के यात्रियों की 31 मार्च तक यात्रा पर रोक लगा दी है।

कर्नाटक : कोरोना वायरस से मरे व्यक्ति का इलाज करना वाला डॉक्टर संक्रमित

कर्नाटक में आज दो मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर शरत बी अनुसार कोरोना वायरस से मरे व्यक्ति का इलाज करने वाले एक 63 वर्षीय डॉक्टर संक्रमित पाया गया है।  अपने परिवार के साथ अपने घर पर कोरंटाइन में रखा गया है। उसे आज आइसोलेशन वार्ड भेज दिया जाएगा।

पुणे में अगले तीन दिन बाजार औऱ दुकानों बंद रहेंगी

महाराष्ट्र: फेडरेशन ऑफ पुणे ट्रेड एसोसिएशन (FTAP) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अगले तीन दिनों (19 मार्च तक) के लिए शहर में बाजार और दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है।