कल शाम से ही PMO से फोन आने का इंतजार कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के नेता, मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए इन नामों पर अटकलें तेज.. नरेंद्र मोदी के शपथ के कुछ घंटे पहले आएगा कॉल..

0
77

30 मई 2019, रायपुर। केंद्र में मोदी सरकार में जगह पाने के लिए छत्तीसगढ़ के सांसदों ने बुधवार को फोन का इंतजार किया, लेकिन देर रात तक किसी भी सांसद को बुलावा नहीं आया। प्रदेश में भाजपा के नौ में से आठ सांसद पहली बार चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे हैं। इस बीच, राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई कि भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।

हालांकि देर रात तक सरोज को भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कोई फोन नहीं आया था। सरोज दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं। वे बुधवार शाम को आला नेताओं के साथ हुई बैठक में भी शामिल थीं।

भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ से अगर एक मंत्री बनाया जाएगा, तो सरोज पांडेय की प्रबल संभावना है। अगर दो मंत्री बनाए जाएंगे तो सरोज के साथ एक आदिवासी सांसद को मौका मिल सकता है।

प्रदेश में दो आदिवासी सांसद सरगुजा से रेणुका सिंह और कांकेर से मोहन मंडावी चुनकर संसद पहुंचे हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में रामविचार नेताम हैं। चर्चा है कि वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर आदिवासी नेताओं में रामविचार की दावेदारी सबसे आगे हैं।

हालांकि अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मोदी को करना है, ऐसे में जिस तरह से सभी सांसदों का टिकट काट दिया गया, वैसे ही किसी भी सांसद को मंत्री भी बना सकते हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं है।

इस बीच के राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, चुन्नीलाल साहू सहित अन्य नेता बुधवार शाम को दिल्ली रवाना हुए। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक गुस्र्वार की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे।

मोदी संग सांसद दिए अटल को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी के साथ भाजपा के सभी सांसद गुस्र्वार सुबह राजघाट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी नौ सांसद भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम सात बजे है।

प्रदेश के करीब 300 नेता शपथ ग्रहण के बनेंगे साक्षी

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री सहित करीब 300 नेता साक्षी बनेंगे। प्रदेश पदाधिकारी से लेकर मोर्चा-प्रकोष्ठ के नेता दिल्ली पहुंच गये हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सुभाष राव, प्रितेश गांधी, नलिनेश ठोकने, पंकज झा सहित अन्य दिल्ली पहुंच गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here