स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 के लिए भिलाई निगम की आपके फायदे के लिए ये पहल, बनाया किचन कंपोस्ट सिस्टम, इसमें गीला कचरा को डालकर बिना तामझाम के घर में ही बना सकते हैं बॉयोगैस, आपको चाहिए ये सिस्टम तो यहां करें संपर्क…

0
187

14 मार्च 2019, भिलाई। स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 के लिए नगर निगम भिलाई ने एक पहल की है। शहर के सभी कॉलोनी, घर व रेस्टोरेंट में किचन कंपोस्ट बांटने की योजना है। इसके लिए निगम नॉमिनल शुल्क वसूलेगा। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने बताया कि, इसी किचन कंपोस्ट की वजह से देश में इंदौर स्वच्छता में नंबर-1 है। वहां की योजना को हम अब लागू करने जा रहे हैं।

इसका एक्जीक्यूशन बेहतर ढंग से किया जाएगा। शुरुआत में हमने 10 डेमो के तौर पर बॉयोगैस कंपोस्ट बनाया है। लाेग इसमें गीला कचरा डालेंगे। जिससे गैस बनेगी। इसे आप घर के बाहर रखेंगे। इस कंपोस्ट सिस्टम से बदबू भी नहीं आएगी। इससे जमा कंपोस्ट से आप घर के बगीचे में खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग में संपर्क करना होगा। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के मोबाइल नंबर- 9425245533 पर कॉल कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने कहा, इस बार भिलाई देश में नंबर-1 होगा। इसके लिए शहर को अवेयर करेंगे। नए-नए तकनीकों से हम आगे बढ़ेंगे। किचन कंपोस्ट सिस्टम को कॉलोनियों व रेस्टोरेंट में अनिवार्य रूप से बंटवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here