इन बच्चों ने कभी नहीं देखी थी मल्टीप्लैक्स, मेयर देवेन्द्र और सोनाली चक्रवर्ती ने पापकार्न के साथ दिखाई सुपर-30

0
92

भिलाई 27 जुलाई, 2019। गुरुवार की शाम शहर के एक निजी मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में रितिक रोशन की नई फिल्म सुपर-30 का प्रदर्शन चल रहा था। हॉल में कभी सिसकियां गूंज रही थी और कभी तालियां। कभी खुशी की किलकारी सुनाई देती और कभी दर्शक अपनी सीट से उठकर नाचने लगते। 

रोचक बात यह थी कि हाल में इन 25 दर्शकों के अलावा और कोई नहीं था। यह स्पेशल शो सिर्फ इन 25 बच्चों के लिए रखा गया था जो डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, डायरेक्टर स्वयंसिद्धा ए मिशन की क्लास कच्ची धूप के छात्र-छात्राएं थे। यह सारे बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एवं बस्तियों में रहने वाले हैं जो हफ्ते में 3 दिन मां कल्याणी शीतला देवी मंदिर मरोदा टैंक के परिसर में इस स्पेशल क्लास में संगीत, अभिनय एवं व्यक्तित्व विकास की शिक्षा लेते हैं। 

बच्चों के लिए एजुकेशन बेस्ड मूवी दिखाकर उनको भी जिंदगी में सफल होने के लिए प्रेरित किया। उनको जिंदगी में शिक्षा का महत्व बताया गया। 

फिल्म देखने के बाद बच्चे हुए मोटिवेट 

सोनाली चक्रवर्ती ने बताया जब मैंने फिल्म सुपर थर्टी देखी तो मुझे लगा यह फिल्म इन बच्चों को अवश्य दिखानी चाहिए। इससे यह बच्चे बहुत हद तक मोटिवेट होंगे। उन्हें पता चलेगा कि बिना किसी सुविधाओं के भी अगर प्रतिभा है तो हमें कोई नहीं रोक सकता और जब एक बच्चा पढ़ लेता है तो ना केवल उसके माता-पिता बल्कि उसकी सात पुश्तों का जीवन सुधर जाता है। इस आईडिया के साथ मैंने महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव से बात की। उन्होंने अपनी स्वीकृति दी। इन बच्चों ने इससे पहले कभी मल्टीप्लेक्स नहीं देखा था। पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक के साथ सिनेमा का मजा लेना इन बच्चों के लिए बहुत ही रोचक अनुभव रहा कार्यक्रम के आयोजन में बादल सिंह ठाकुर, शीतला मंदिर के संरक्षक संतोष रावत, कथा सान्याल, गीत सिनेमा के संचालक रंजीत शर्मा एवं मिराज सिनेमा के मैनेजर शंभू सिंह का विशेष सहयोग रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here