इस कॉलेज में एक और कक्षा का रिजल्ट आया घटिया, B.COM फर्स्ट ईयर के 77% छात्र फेल, ABVP ने घेरा कॉलेज…

0
212

भिलाई 8 जून, 2019। कल्याण कॉलेज में एक और कक्षा का रिजल्ट खराब आया है। इस बार बीकॉम प्रथम वर्ष के ज्यादातर छात्र फेल हो गए हैं। सिर्फ 23% छात्र एग्जाम में सफलता अर्जित किए हैं। इसे लेकर एबीवीपी ने कॉलेज का घेराव किया।

एबीवीपी के नगर उपाध्यक्ष निखिल राय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विगत 70 वर्षों से छात्र हित एवं राष्ट्रहित में कार्य करती आ रही है। इसी कड़ी में कल्याण कॉलेज की बीकॉम प्रथम वर्ष के परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें सिर्फ 23% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस परिणाम से छात्र असंतुष्ट है।

कल्याण कॉलेज के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिलाई नगर द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि जल्द से जल्द सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिका को नि:शुल्क पुनर्मूल्यांकन किया जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।

इसमें मुख्य रूप से नगर मंत्री पलाश घोष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व नगर उपाध्यक्ष निखिल राय, नगर उपाध्यक्ष कबीर बनकर, महाविद्यालय प्रमुख अविनाश प्रधान, नगर सह मंत्री पंकज साहू, नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here