छत्तीसगढ़ में नहीं है मंदी, 13 % अधिक बिके वाहन

0
80

7 अक्टूबर 2019। देशभर में मंदी की आहट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर आ रही है। देश भर में जहां ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बिक्री 19 फ़ीसदी तक गिरी है वही छत्तीसगढ़ में इसमें 13% इजाफा हुआ है। अप्रैल से सितंबर की बात करें कार और बाइक का रजिस्ट्रेशन देश भर में सबसे ज्यादा हुआ है। वाहन डीलरों के मुताबिक टैक्स बढ़ाने की आशंका और त्योहारी सीजन के कारण देशभर में आकर गिरे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के अच्छे मैनेजमेंट और किसानों के पास पैसे होने के कारण ऐसा हुआ है।

यह आंकड़े हैं वाहन ईटी प्राइम रिसर्च द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के इनके अनुसार देशभर में अप्रैल से अक्टूबर के बीच सबसे ज्यादा गिरावट 19 प्रतिशत कर्नाटक में हुई है। जबकि सबसे अधिक वाहन का रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ में 13 प्रतिशत हुआ है।

यहां देखे आंकड़ा

आरटीओ एक्सपर्ट के मुताबिक जहां देशभर में वाहनों की संख्या घटी है। वहीं छत्तीसगढ़ में वाहनों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में मंदी का बिल्कुल भी असर नहीं है।

बता दें छत्तीसगढ़ में पौने तीन करोड़ लोग निवासरत हैं इस बीच तेरह फीसदी वाहनों की संख्या बढ़ी है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदी को किस तरीके से छत्तीसगढ़ मात दे रहा है।

Previous articleबिजली व्यवस्था भगवान भरोसे.. लोगों का जीना मुश्किल..
Next articleसीजी का पहला पेट्रोल पंप, जहां महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था..
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।