समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, अवसर मिला तो डॉ. बाबा साहेब ने बनाया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान: मंत्री डॉ. डहरिया

0
97


रायपुर | मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुर घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में समस्त सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया | वही डहरिया ने कार्यक्रम के दौरान न्यू राजेन्द्र नगर स्थित दो गार्डनों के सौदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 41 लाख रूपए की घोषणा की। इसमें राजेन्द्र नगर के मोहल्ला गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 91 लाख रूपए और नरसिंह मण्डल गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रूपए व सतनामी समाज के भवन के तीसरे मंजिल तक लिफ्ट के लिए 18 लाख 36 हजार रूपए दी जाने की बात कही।

साथ ही मंत्री ने कहा कि समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, अवसर मिला तो डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाया। मिनीमाता तत्कालीन समय में जब समाज में कुरीतियां और सामाजिक बुराईयां व्याप्त थी, उस समय उन्होंने संसद में दलितों, महिलाओं और कमजोर वर्गाें के लिए कानून बनाने में अहम योगदान दिया।

डॉ. डहरिया ने समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति दिवस पर प्रतिभावान विद्याथिर्याें को शाल, श्रीफल और शील्ड से देकर सम्मानित किया। इनमें हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रावीण्य सूची प्राप्त करने वाले कु. मितलायी ओगरे, मनीष मनहर, . सौम्य बंजारे, . प्रीति कुर्रे, खिलेश मिर्चे, राजनंदनी आयुषी चेलक, सभी बच्चो का सामान किया गया कार्यक्रम की संयोजक शकुन डहरिया, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खाण्डेय, पूर्व विधायक डोमन लाल चेतन चंदेल, समाज के सभी लोगो इस अवसर पर उपस्थित थे।