BSP क्वाटर खाली कराने पहुंची संयंत्र की टीम तो 3 महिलाओं ने खुद पर डाल दिया केरोसिन.. मचा हड़कंप..

0
170

भिलाई 14 फरवरी, 2020। बीएसपी के संपदा न्यायालय के आदेश पर ब्लैक स्टील प्लांट का क्वार्टर खाली कराने गई प्रवर्तन विभाग की टीम के सामने कब्जाधारी तीन महिलाओं ने खुद पर मिट्टीतेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद क्या था पूरे संयत्र में हड़कम्प मच गया। यह हंगामा खुर्सीपार के एक बीएसपी आवास को खाली कराने के दौरान हुआ। किसी तरह उन्हें रोका गया और उनके लिखित आश्वासन पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने उन्हें 10 दिनों की मोहलत दी।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी के संपदा न्यायालय ने 15 नवंबर 2019 को ब्लाक 12, सड़क 29, सेक्टर 11 को अवैध कब्जाधारी अमरजीत सिंह से खाली कराने प्रबंधक प्रवर्तन विभाग कृष्णानंद राय को निर्देशित किया था।

आज जब प्रवर्तन विभाग की टीम उक्त आवास में पहुंची तो वहां की तीन महिलाओं ने खुद पर मिट्टीतेल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। उन्हें समझाकर रोका गया।

उनको कार्यपालक मजिस्ट्रेट योगेन्द्र वर्मा ने लिखित आश्वासन पर दस दिन की मोहलत दी है। बताया जाता है कि खुर्सीपार थाना प्रभारी सुरेन्द्र ऊके भी मौके पर मौजूद थे।