दुर्ग निगम के हरेली कार्यक्रम में पार्षदों का हंगामा, कमिश्नर के खिलाफ खोला मोर्चा, ये रही वजह..

0
144

02 अगस्त 2019, दुर्ग। कल प्रदेश भर में हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। वही दुर्ग नगर निगम की ओर से आयोजित हरेली त्योहार कार्यक्रम में भाजपा के MIC मेम्बरों ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

दरअसल बीते दिन पार्षदों ने हरेली त्योहार कार्यक्रम के लिए छपाए गए कार्ड में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नहीं होने से पार्षदों ने निगम कार्यालय में कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया था।

मंच पर सभी अतिथियों को बुलाया गया तो निगम के एमआईसी मेम्बरों ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाकर कमिश्नर को घेर लिया। पार्षदों ने कार्यक्रम के बीच में ही आमंत्रण कार्ड को फाड़ कर फेंकते हुए कार्यक्रम को बीच में ही छोड बाहर निकल गए।

राजनीतिकरण करने का आरोप 

बीजेपी के पार्षदों ने आयुक्त पर कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने और शहर विधायक अरुण वोरा के इशारो में काम करने का आरोप लगाया है।

कमिश्नर के काम का विरोध: पार्षद

वहीं एक भाजपा पार्षद का कहना है कि ‘उनका यह विरोध कमिश्नर के की ओर से किए गए काम का विरोध है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गौरवशाली संस्कृति से जुड़ा हुआ आयोजन करने का आदेश दिया, जो कि स्वागत के योग्य है पर कमिश्नर के इस कृत्य की वजह से कार्यक्रम में सभी दलों की सहभागिता अधूरी रह गयी’।

कमिश्नर ने दिया मंच से जवाब 

इस मामले में कमिश्नर का मंच से कहना था कि ‘आयोजन में महापौर जी शामिल नही हो पाई हैं। मैं आयोजन को लेकर लगातार बैठक और दौरे पर था। भूल से कार्ड में गलती हुई थी, जिसकी जानकारी लगने पर सुधार कर लिया गया।

तर्क समझना मुश्किल 

भाजपा पार्षदों का कहना है कि ‘अगर नए कार्ड छप चुके थे तो बिना महापौर के नाम के पुराने कार्डों को क्यों बांटा गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here