लड़कियों के जींस और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स चुराकर चोर ने की यह गलती, पुलिस ने धर दबोचा

0
207

रायपुर : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा प्रदेश फिर से बंद होने की कगार पर है और हर जगह चौक-चौराहों पर पुलिस की नजर है मगर उसके बाद भी चोर और बदमाशों के मंसूबे बढ़े हैं। हाल ही में रायपुर के कोतवाली थाने की पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही रायपुर के बैजनाथ पारा की दो दुकानों में हाथ साफ किया था।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो दुकानों से लड़कियों के कपडे और ब्यूटी प्रोडक्ट चुराने वाले चोरों को पकड़ लिया है। रविवार को इन युवकों ने बैजनाथ पारा स्थित दुकानों में हाथ साफ किया था। लगभग 4 लाख का सामान चोरी कर ले गए थे। इनके पास से चोरी की सारी चीजें पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस को शक है कि युवकों के साथ कुछ और बदमाश भी रहें होंगे जिनकी तलाश जारी है। युवकों ने दुकानों से लड़कियों की जींस, टॉप, क्रीम समेत 5 क्रेडिट कार्ड भी चुराए थे।

तेलीबांधा पेट्रोल पंप से मिले सबूत
चोरी के बाद एक क्रेडिट कार्ड से तेलीबांधा के पंप में पेट्रोल लिया। इसका मैसेज दुकानदार के पास आया। मैसेज के आधार पर पुलिस पेट्रोल पहुंची। वहां लगे कैमरे से फुटेज निकाले। एक युवक की पहचान बैजनाथपारा के आतिफ के तौर पर हुई। इसके घर पर छापा मारकर पुलिस ने इसे पकड़ लिया। आतिफ खान चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। उसने अपने दोस्त अक्षय ठाकुर के साथ एक दिन पहले ही प्लानिंग कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अक्षय को भी पुलिस ने पकड़कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।